पटना:बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon in Bihar) की सक्रियता थोड़ी कम हुई है. लेकिन मौसम विभाग (Weather Department) के अनुमान के मुताबिक आने वाले 2 से 3 घंटे के अंदर गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने बिहार के राजधानी पटना समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.
यह भी पढ़ें -Flood In Bagha : बाढ़ के बाद अब 'कटाव' का दंश, दोतरफा मार ने लोगों की बढ़ाई मुश्किल
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के राजधानी पटना, भागलपुर कटिहार, जहानाबाद, गया, मुंगेर, पूर्णिया, किशनगंज, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, बांका, सुपौल, अररिया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भोजपुर, रोहतास और नांलदा के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. शेष बचे जिलों के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों के कई इलाकों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिशहोने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है. हालांकि, मौसम विभाग ने शुक्रवार को ही बिहार के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था.
मौसन विज्ञान विभाग (Meteorology Department) का पूर्वानुमान था कि प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर आंशिक बादल छाए रहेंगे और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई थी. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी किया गया था. इतना ही नहीं कुछ जिलों में यलो अलर्ट (Yellow Alert) की चेतावनी भी दी गई थी. जिसके बाद से ही राजधानी पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में मौसम का मिजाज बदला है और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है.