पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट और शेष बचे जिलों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बिहार के पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली की भी संभावना है. शेष बचे जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें:Bihar Weather Update: वज्रपात के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
येलो अलर्ट (Yellow Alert) में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी होती है. मौसम के अनुसार इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि हम हमारे इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें. येलो अलर्ट जारी करने का मतलब वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है. इस अलर्ट के मुताबिक तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए अपनी जगह और गतिविधि को लेकर सावधान रहना चाहिए. वहीं ग्रीन अलर्ट (Green Alert) का मतलब होता है कि बारिश तो होगी लेकिन वह सामान्य स्थिति रहेगी. अर्थात संबंधित जगह पर कोई खतरा नहीं है.