बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Weather Update: बिहार के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना - patna today news

बिहार में लगातार बारिश हो रही है. वज्रपात से जानमाल का नुकसान भी हो रहा है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

बिहार के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट,
बिहार के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट,

By

Published : Jul 12, 2021, 12:44 AM IST

Updated : Jul 12, 2021, 2:25 AM IST

पटना : बिहार में मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लिए आने वाले अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट ((Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने नवादा, जमुई जिले के कुछ इलाकों में दो से तीन घंटे में गरज व वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है.

इसे भी पढें :सावधान रहें.. बारिश के साथ वज्रपात की है चेतावनी

बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून फिर से सक्रिय (Monsoon in Bihar) हो गया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी दर्ज की गई.मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि आने वाले अगले 2 से 3 दिनों के दौरान मौसम की स्थिति उसी प्रकार बरकरार रहेगी. वहीं राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान शेखपुरा में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अगर बारिश की बात करें तो फारबिसगंज में 13 सेंटीमीटर, बीरपुर 4 सेंटीमीटर, भीमनगर 3 सेंटीमीटर, तैयबपुर 3 सेंटीमीटर, गौनाहा व बलतारा में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में आज जमकर बरसेंगे बदरा, विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से अपील की है कि लोग इस दौरान काफी सतर्कता बरतें. जब भी तेज बारिश हो या फिर बादल गरजे तो कोशिश करें कि घरों से बाहर ना निकले. यदि बाहर हों तो कोशिश करें कि पक्के के मकान में शरण लें. 'विभाग मौसम अलर्ट समय-समय पर जारी करता है और लोगों को तात्कालिक चेतावनी भी देता है. ऐसे में लोग सतर्क रहें. आने वाले अगले दो से 3 दिनों के लिए पूरे बिहार के अधिकांश भागों में वज्रपात और बारिश की संभावना है.'-आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक

Last Updated : Jul 12, 2021, 2:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details