बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : जून में जमकर बरसे बदरा, औसत से 105 फीसदी ज्यादा हुई बारिश

बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon) पूरी तरह से सक्रिय है. हालांकि, मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने कहा है कि अब मानसून की सक्रियता जून महीने के मुकाबले थोड़ी कम होगी.

बिहार में मानसून
बिहार में मानसून

By

Published : Jul 3, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 5:29 PM IST

बिहार : जून में जमकर बरसे बदरा, औसत से 105 फीसदी ज्यादा हुई बारिश

पटना:बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon in Bihar) अभी भी सक्रिय है. राज्य के अधिकांश जिलों में इसका असर देखने को मिल रहा है और बारिश भी हो रही है. जून महीने में बारिश सामान्य से अधिक दर्ज हुई. वहीं, अब मानसून की सक्रियता जून महीने के मुकाबले थोड़ी कम होगी.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

"जून महीने में सामान्य तौर पर 179.9 मिलीमीटर बारिश होतीहै, लेकिन इस साल जून महीने में पूरे बिहार में भारी बारिश दर्ज की गई है. जून में पूरे बिहार में बारिश 367.8 मिलीमीटर दर्ज की गई जो सामान्य से करीब 105% अधिक है."-आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जून महीने में सामान्य से अधिक बारिश
आनंद शंकर ने बताया कि मौसम विभाग (Weather Department) का पूर्वानुमान था कि जून महीने में सामान्य से अधिक बारिश होगी और उसी प्रकार हुई भी. वज्रपात की बात करें तो जून महीने में बिहार के अधिकांश जिलों में भारी वज्रपात की घटनाएं हुईं. सबसे अधिक बारिश पश्चिम चंपारण में 849.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि अब मानसून की सक्रियता धीरे-धीरे कम होगी. हालांकि, जो सामान्य तौर पर बारिश मानसून में होती है वह दर्ज की जाएगी.

बिहार के जिले अधिक दर्ज की गई बारिश

  • पश्चिम चंपारण 266%
  • पूर्वी चंपारण 85%
  • गोपालगंज 132%
  • सिवान 158%
  • बक्सर 136%
  • भभुआ 215%
  • रोहतास 161%
  • भोजपुर 118 %
  • सारण 184%
  • मुजफ्फरपुर 72%
  • शिवहर 19%
  • सीतामढ़ी 69%
  • वैशाली 141%
  • पटना 156%
  • जहानाबाद 153%
  • औरंगाबाद 103%
  • गया 123%
  • नवादा 138%
  • नालंदा 129%
  • समस्तीपुर 170%
  • दरभंगा 180%
  • मधुबनी 93%
  • सुपौल 94%
  • मधेपुरा 31%
  • सहरसा 35%
  • खगड़िया 123%
  • बेगूसराय 118%
  • लखीसराय 100%
  • शेखपुरा 77%
  • जमुई 80%
  • बांका 48%
  • मुंगेर 90%
  • भागलपुर 110%
  • कटिहार 49%
  • पूर्णिया 22%
  • किशनगंज 2%
  • अररिया 17%

ये भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर: पीपा पुल के एप्रोच पथ पर चढ़ा पानी, कई पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क

बता दें कि मौसम में हो रहे बदलावों पर मौसम विभाग की नजर है. मौसम विभाग केंद्र पटना (Meteorological Department) ने आज बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. जिनमें बिहार के मधुबनी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर शामिल हैं.

Last Updated : Jul 3, 2021, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details