पटना: बिहार में मानसून ( Monsoon In Bihar ) पूरी तरह सक्रिय है. मानसून के प्रवेश के बाद से ही सभी जिलों में लगातार बारिश ( Rain In Bihar ) हो रही है. मौसम में आ रहे बदलावों पर भी मौसम विभाग ( Weather Department ) नजर बनाए हुए है. मौसम विभाग ( Meteorological Department ) ने आज बिहार के तीन जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट (Immediate Alert) जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में वज्रपात से 24 घंटे में 21 की मौत, ऑरेंज अलर्ट जारी
वर्तमान रेडार/उपग्रह एवं अन्य प्रेक्षण के अनुसार मधुबनी के कुछ भागों में अगले एक से दो घंटों में हल्की से मध्यम मेघ गर्दन/वज्रपात एवं बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं हवा की गति 20-30 किमी/घंटा की संभावना है.
सीतामढ़ी और पश्चिन चंपारण जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्दन के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा (गति 30-40 किमी या ज्यादा) तथा वज्रपात की संभावना है.
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग (Weather Department) के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे बिहार में मानसून का प्रभाव जारी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें.
इन जगहों पर बिजली गिरने की ज्यादा संभावना
विभाग की चेतावनी है कि खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बगान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं. बता दें कि पिछले कई वर्षों के मुकाबले जून में अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है.
इसे भी पढ़ें: पटना में दिखा बिजली गिरने का अद्भुत नजारा, सहम गए घरों में लोग, देखें वीडियो