पटना:बिहार में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है. राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. इस वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. वहीं, बिहार में अभी फिलहाल किसी मौसमीसिस्टम का कोई खास प्रभाव नहीं है, जिस वजह से आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.
ये भी पढ़ें-बिहार में इस दिन पहुंचेगा मानसून... मौसम विभाग ने दी जानकारी, झमाझम होगी बारिश
हालांकि बिहार के एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है. राज्य के शेष भागों में मौसमशुष्क बना रहेगा. आने वाले 1 से 2 दिनों के बाद दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
कई स्थानों पर दर्ज की गई बारिश
मौसम वैज्ञानिक कृष्ण कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर मध्यम वर्षादर्ज की गई. राज्य के बरौली, हथवा और दिनारा में 9 मिलीमीटर, छपरा, जलालपुर, चकिया और साहिबगंज में 8 मिलीमीटर , मोतिहारी, केसरिया और हसनपुर में 7 मिलीमीटर, बाढ़, मोहनिया और मधेपुरा में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान भागलपुर में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.