पटना: बिहार में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. हालांकि, विगत 24 घंटों के दौरानमौसम में हल्का परिवर्तनदेखने को मिला है. मौसम वैज्ञानिक सुधांशु कुमार ने बताया कि पूर्वानुमान के अनुरूप विगत चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के कई भागों में धूल भरी हवा का प्रभाव देखा गया.
ये भी पढ़ें...औरंगाबाद की सुगंधा बनी इंटर कॉमर्स टॉपर, पिता बोले- बेटी बनना चाहती है CA
24 घंटों में तापमान में वृद्धि की संभावना
सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज हुआ. राज्य के अधिकांश जगहों का अधिकतम तापमान सामान्य से एक से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. प्राप्त सांख्यिकी मॉडल एवं उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों से ज्ञात होता है कि समुद्र तल से 2.9 किलोमीटर ऊपर पूर्वी बांग्लादेश के आसपास एवं उड़ीसा के तटीय भागों में चक्रवाती है और परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. परंतु बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रवाह प्रदेश पर बिल्कुल नगण्य है. जिनके परिणाम स्वरूप अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क एवं दिन के तापमान में वृद्धि देखी जाएगी.
ये भी पढ़ें...'इधर से मत जाओ...कोरोना फैल जाएगा', विरोध किया तो वार्ड पार्षद ने महादलित महिला को पटक कर मार डाला!
हल्की बूंदाबांदी की आशंका
वहीं, दूसरे दिन से प्रदेश में पुरवा हवा का प्रवाह देखा जा सकता है. पश्चिम बंगाल में चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव एवं बंगाल की खाड़ी से नमी उठावा का आगमन दक्षिण पूर्व बिहार में देखी जा सकती है. परिणाम स्वरूप होलिका दहन के दिन 28 मार्च को दक्षिण पूर्व बिहार के एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी एवं शेष भागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.