पटनाः बिहार में पिछले 2 दिनों से मौसम में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इस वजह से राज्य के तापमान में भी थोड़ी कमी देखने को मिली है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार के दक्षिण पूर्व भागों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है.
देखने को मिल रहा पछुआ हवा का असर
बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान शिवहर में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश हिस्सों में मुख्य रूप से बादल छाए रहे. मौसमी विश्लेषण के अनुसार, प्रदेशभर में पछुआ हवा का असर देखने को मिल रहा है.