पटना: बिहार में मौसम की स्थिति फिर से पूरी तरीके से शुष्क बन गई है. दिन और रात के तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिल रही है. जिस वजह से गर्मी का आभास होने लगा है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि राज्य में मौसम की स्थिति शुष्क बनी हुई है.
बिहार में मौसम रहेगा शुष्क, अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में होगी वृद्धि - weather update
बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा. आने वाले 2 से 3 दिनों के दौरान दिन के तापमान में और अधिक बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.
तापमान में हो रही है वृद्धि
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान15.8 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी में दर्ज किया गया. जबकि, सर्वाधिक अधिकतम तापमान भागलपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में लगभग सभी स्थानों पर तापमान सामान्य से एक से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.
तापमान में वृद्धि होने की संभावना
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. हालांकि, इसका कोई प्रभाव बिहार के मौसम में देखने को नहीं मिलेगा. राज्य में आने वाले अगले दो से 3 दिनों के दौरान दिन के तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है.