पटना: बिहार के कुछ जिलों में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है. हालांकि, सूबे में अभी भी मौसम की स्थिति शुष्क बनी हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश भी दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक सुधांशु कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहा है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान, सूबे में अगले कुछ दिनों में बढ़ेगी गर्मी
बिहार में आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, कई जिलों में हल्की बारिश के साथ आंधी की भी संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने क्रोध पर हाथ जोड़कर दी सफाई, बोले- 'हम गुस्सा नहीं करते, समझाते हैं'
वहीं, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. बिहार में न्यूनतम तापमान गया में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. वहीं, अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आगामी 16 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में प्रभावित होने की संभावना है.
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. साथ ही 24 घंटे के बाद आने वाले अगले 3 से 4 दिनों तक एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.