पटना: बिहार में मौसम की स्थिति अभी भी लगातार शुष्क बनी हुई है. राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अभी भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिस वजह से दिन के समय में गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक आरती गुप्ता ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा.
यह भी पढ़ें -खगड़िया: स्कूल की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH-31 किया जाम
बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया गया. विगत महीने में 5 मार्च अभी तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है. जिस दिन बिहार के लगभग सभी स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक था.
यह भी पढ़ें -बिहार विधानसभा में आधी आबादी का पहुंचना अभी भी आसान नहीं
मौसम में परिवर्तन होने की संभावना
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में अगले 48 घंटों के दौरान पुरवा हवा का दबाव जारी रहेगा. जिसके कारण वायुमंडल में आद्रता की स्थिति में थोड़ी वृद्धि होगी. हालांकि दिन और रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. मौसम की स्थिति इसी प्रकार बने रहने की संभावना है.