बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अगले 24 घंटे बिहार के उत्तर पूर्वी भागों में छाया रहेगा घना कोहरा - Bihar weather news

राज्य में तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के उत्तर पूर्वी भागों में हल्के से माध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Weather Update Of Bihar
Weather Update Of Bihar

By

Published : Feb 15, 2021, 6:42 AM IST

पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम की स्थिति लगातार शुष्क बनी हुई है. पिछले दो से तीन दिनों से हल्के कोहरे का असर जरूर देखने को मिल रहा था. जो पिछले 24 घंटों के दौरान नहीं मिला. राज्य के सभी स्थानों पर कड़ी धूप निकली जिस वजह से अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है.

मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में कड़ी धूप निकलने के कारण तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है. बिहार में सबसे कम तापमान (9.0 डिग्री सेल्सियस) गया में और सबसे अधिक तापमान भागलपुर में (27.9 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें -स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही: बंध्याकरण के बाद मरीजों को ठंड में फर्श पर सुलाया

हालांकि, मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान रात के तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन आने वाले एक से दो दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं, आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के उत्तर पूर्वी भागों में हल्के से माध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details