पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम की स्थिति लगातार शुष्क बनी हुई है. पिछले दो से तीन दिनों से हल्के कोहरे का असर जरूर देखने को मिल रहा था. जो पिछले 24 घंटों के दौरान नहीं मिला. राज्य के सभी स्थानों पर कड़ी धूप निकली जिस वजह से अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है.
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में कड़ी धूप निकलने के कारण तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है. बिहार में सबसे कम तापमान (9.0 डिग्री सेल्सियस) गया में और सबसे अधिक तापमान भागलपुर में (27.9 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया.