पटनाः बिहार में इन दिनों तापमान में वृद्धिदर्ज की जा रही है. प्रदेश में बुधवार को सबसे अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री फारबिसगंज में दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान गया में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फिलहाल राज्य में ठंड और शुष्क हवा का प्रवाह है.
बिहार में ठंड और शुष्क हवा का प्रवाह, गया में सबसे न्यूनतम तापमान - बिहार में ठंड
घने कोहरे के कारण ट्रेनों और विमानों पर खासा असर देखने को मिल रहा था. इसके कारण लगातार कई ट्रेनें रद्द कर दी जा रही थी.
होगी तापमान में वृद्धि
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक रात के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. साथ ही इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी. बढ़ते ठंड और कोहरे की वजह से लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे थे.
ये भी पढ़ेःबिहार के बोधगया में ग्लोवल लर्निंग सेंटर 'नालंदा इंस्टीट्यूट ऑफ दलाई लामा' की स्थापना
ट्रेनों और विमानों पर पड़ रहा था असर
बता दें कि घने कोहरे के कारण ट्रेनों और विमानों पर खासा असर देखने को मिल रहा था. इसके कारण लगातार कई ट्रेनें रद्द कर दी जा रही थी. वहीं विमानों के परिचालन में भी काफी देरी हो रही थी. बुधवार को ट्रैकों की मरम्मत के कारण दो ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रेन और विमान के परिचालन में हो रही देरी से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.