बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के कुछ जिलों में चमक के साथ हो सकती है ओलावृष्टि: मौसम विभाग - मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार

बिहार में फिलहाल तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, अगले दो दिनों तक दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. राज्य के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ बिजली और मेघ गर्जन की भी संभावना प्रबल है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 5, 2021, 9:27 PM IST

पटना: बिहार में मौसम फिर से शुष्क बन गया है. तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा.

बिहार के पूर्णिया में मध्यम कोहरे का असर देखने को मिला. राज्य में सबसे न्यूनतम तापमान गया में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान डेहरी में 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के लगभग सभी हिस्सों में कड़ी धूप भी देखने को मिली.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःतेजस्वी निकालेंगे धन्यवाद यात्रा, बड़ा सवाल-होगा पूरा?

तापमान में नहीं होगा खास परिवर्तन
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पास पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. जो धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. जिसके प्रभाव से फिलहाल बिहार में तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, अगले दो दिनों तक दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, राज्य के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ बिजली और मेघ गर्जन की भी संभावना प्रबल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details