बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ठंड से ठिठुर रहा बिहार, टूटा 8 साल का रिकॉर्ड, 4 फरवरी तक कोल्ड डे रहने की संभावना - Cold breaks records in Bihar

बिहारवासियों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. पटना में एक बार फिर ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ा है. बता दें कि रविवार को राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Weather Update Of Bihar
Weather Update Of Bihar

By

Published : Feb 1, 2021, 6:42 AM IST

पटना:बिहार में विगत कई दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. एक बार फिर से राजधानी पटना में ठंड ने 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पटना में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके पहले राजधानी पटना में 9 जनवरी 2013 में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

मौसम वैज्ञानिक रंजन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा. उत्तर-पश्चिमी हवा के प्रभाव के कारण रात्रि तापमान में महत्वपूर्ण गिरावट देखने को मिली. गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी पटना में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें -कड़ाके की ठंड का कहर जारी, श्रीनगर में टूटा 30 साल का रिकॉर्ड

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार और मौसमी आंकड़ों के विश्लेषण से यह निष्कर्ष सामने आ रहा है कि आज दिन के तापमान में हल्की वृद्धि की संभावना है. हालांकि, शीत लहर के साथ-साथ बिहार के कई हिस्सों में घने कोहरे छाए रहेंगे. अगले 48 घंटों में रात के तापमान में महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है और दिन के तापमान में हल्की वृद्धि की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details