पटना:बिहार में विगत कई दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. एक बार फिर से राजधानी पटना में ठंड ने 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पटना में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके पहले राजधानी पटना में 9 जनवरी 2013 में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम वैज्ञानिक रंजन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा. उत्तर-पश्चिमी हवा के प्रभाव के कारण रात्रि तापमान में महत्वपूर्ण गिरावट देखने को मिली. गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी पटना में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया गया.