मौसम विभाग का पूर्वानुमान- बिहार में कड़ाके की ठंड, अगले 3 दिनों के लिए कोल्ड डे अलर्ट - Severe cold in Bihar
बिहार वासियों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि, शीत लहर के साथ-साथ बिहार के कई हिस्सों में घने कोहरे छाए रहेंगे. वही, कुछ स्थानों पर कड़ाके की ठंड के साथ कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहेगी.
पटना:बिहार वासियों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. अभी भी कड़ाके की ठंड बिहार में जारी है. हालांकि, शीत लहर के साथ-साथ बिहार के कई हिस्सों में घने कोहरे छाए रहेंगे. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा.
बिहार के कुछ हिस्सों में रहेगा कोल्ड डे
बिहार के अधिकांश हिस्सों में कोल्ड डे और पिछले 24 घंटों के दौरान पटना, मुजफ्फरपुर और छपरा में कड़ाके की ठंड देखने को मिली. वहीं, गया और भागलपुर में शीत लहर का प्रकोप जारी रहा. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 3 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक तापमान पूर्णिया में 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना में भी तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
छाए रहेंगे घने कोहरे
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक बिहार में ठंड की स्थिति इसी प्रकार बरकरार रहेगी. बिहार के अधिकांश हिस्सों में अगले 2 से 3 दिनों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. बिहार के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे छाए रहेंगे. वही, कुछ स्थानों पर कड़ाके की ठंड के साथ कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहेगी.