बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में जारी हैं ठंड का कहर, शीतलहर के साथ वर्षा होने की संभावना - बिहार में शीतलहर

बिहार में मौसम शुष्क बना हुआ है. पिछले 10 से 15 दिन से लगातार ठंड जारी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, कई स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.

मौसम विभाग
मौसम विभाग

By

Published : Jan 30, 2021, 2:21 AM IST

पटना: बिहार में पिछले 10 से 15 दिनों से लगातार मौसम शुष्क और कोल्ड डे जारी है. बिहार के अधिकांश हिस्सों में कोहरे छाया रहा. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिला है.

दक्षिणी भागों में हुए छिटपुट बारिश
राज्य के दक्षिणी भागों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा भी दर्ज की गई है. वहीं, राजधानी पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा छाया रहा. बिहार के पटना ,गया, भागलपुर, पूर्णिया ,मुजफ्फरपुर ,छपरा ,दरभंगा और फारबिसगंज में कोल्ड डे की स्थिति देखी गई. राज्य में सबसे कम तापमान 5. 5 डिग्री सेल्सियस बाल्मीकि नगर और सबसे अधिक अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस सबौर में दर्ज किया गया.

जारी रहेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिणी असोम और उड़ीसा में चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है. जिसके प्रभाव से बिहार में आने वाले अगले 2 से 3 दिनों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, बिहार में कड़ाके के ठंड भी पड़ेगी. एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश भी होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details