बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क, कुछ हिस्सों में छाया रहेगा घना कोहरा - Bihar Meteorological Department

बिहार में अगले 2 से तीन दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, कुछ हिस्सों में घाना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

बिहार मौसम विभाग
बिहार मौसम विभाग

By

Published : Jan 27, 2021, 2:02 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 9:03 AM IST

पटना:बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. हालांकि, शीतलहर व कोहरे का काफी ज्यादा असर बिहार के कुछ हिस्सों में देखने को मिल रहा है. जिस वजह से हल्की ठंड महसूस किया जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा.

पटना में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज तापमान
बिहार के पूर्णिया और भागलपुर में घना कोहरा छाया रहा जबकि गया में मध्यम कोहरे का असर देखने को मिला. बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस गया में और सबसे अधिक तापमान राजधानी पटना में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्णिया, गया और सुपौल में कोल्ड डे रहा.

बिहार मौसम विभाग

पढ़ें:मौसम विभाग का पूर्वानुमान- बिहार के कई हिस्सों में कोहरा छाए रहने की संभावना

मौसम बना रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के पूर्वी हिस्सों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसका कुछ खास प्रभाव बिहार में देखने को नहीं मिलेगा और आने वाले दो से 3 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की घना कोहरा छाया रहेगा.

Last Updated : Jan 28, 2021, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details