बिहार

bihar

पटना: राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले 2 दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा

By

Published : Jan 23, 2021, 12:36 AM IST

राज्य में इस दिनों तापमान में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. सबसे न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक तापमान डेहरी में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आने वाले अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है.

Weather Update Bihar
Weather Update Bihar

पटना:बिहार में विगत कई दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. हालांकि, इन दिनों तापमान में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. अधिकांश हिस्सों में मध्यम स्तर के कोहरे छाए रहे. वहीं, कुछ जगहों पर आंशिक बादल भी छाए रहे. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार पटेल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसमशुष्क रहा.

पटना में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री
राज्य के पटना, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता में गिरावट हुई है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिला. बिहार के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता 200 से 50 मीटर के बीच देखने को मिला. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार मौसम विभाग

यह भी पढ़ें -घने कोहरे और ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, ठंड से बचने के लिए नहीं है कोई व्यवस्था

घना कोहरा छाने की संभावना
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान रात के तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन दिन के तापमान में मामूली परिवर्तन देखने को मिल सकता है. वहीं, आने वाले अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से घना कोहराछाने की संभावना है. धुंध के कारण दृश्यता में भी कोहरा थोड़ी समस्या होने की संभावना है. करीब 200 से 50 मीटर के बीच दृश्यता रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details