पटना:बिहार में विगत कई दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. हालांकि, इन दिनों तापमान में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. अधिकांश हिस्सों में मध्यम स्तर के कोहरे छाए रहे. वहीं, कुछ जगहों पर आंशिक बादल भी छाए रहे. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार पटेल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसमशुष्क रहा.
पटना में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री
राज्य के पटना, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता में गिरावट हुई है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिला. बिहार के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता 200 से 50 मीटर के बीच देखने को मिला. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.