पटना: बिहार में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. हालांकि, इन दिनों तापमान में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. अधिकांश जिलों में घने कोहरे छाए रहे और कुछ जिलों में आंशिक बादल भी देखने को मिले हैं. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा.
मौसम विभाग ने जारी किया कोल्ड डे का अलर्ट, अगले 24 से 48 घंटों में छाए रहेंगे घने कोहरे - Cold Day in Bihar
पटना, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा छाया रहा. जबकि छपरा, पटना, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में कोल्ड डे रहा.
पटना में 8 से 10 डिग्री के बीच रहा तापमान
पटना, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा छाया रहा. जबकि छपरा, पटना, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में कोल्ड डे रहा. राज्य में सबसे न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक तापमान भागलपुर में 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थानी पटना की बात करें तो यहां तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच रहा.
कई जिलों में छाए रहेंगे कोहरा
न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. दक्षिण बिहार और पड़ोस में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. जिसके प्रभाव से अगले 2 दिन तक रात के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इसके बाद के 3 दिनों तक 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है. वहीं, अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.