पटना:बिहार में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. लेकिन पिछले 2 दिनों से थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक जगहों पर माध्यम से घने कोहरे का असर देखने को मिला. वहीं, राज्य के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर चलने के कारण ठंड का असर भी बढ़ गया है.
घने कोहरे का असर
विगत 24 घंटों के दौरान तापमान में तीन से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. जिस कारण ठंड का असर बिहार में बढ़ गया है. बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक तापमान पटना म में 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही राज्य के कई हिस्सों में माध्यम से घने कोहरे का असर भी देखने को मिला. राजधानी पटना में सुबह के समय दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई.