पटना:बिहार में मौसम पूरी तरीके से शुष्क बना हुआ है. तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. राज्य के गया और पूर्णिया में कोहरे का हल्का असर देखने को मिला, बाकी जगह मौसम शुष्क बना रहा और कई जगहों पर आंशिक बादल भी छाए रहे.
मधुबनी में सबसे कम 12 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान
राज्य में सबसे अधिक तापमान भागलपुर के सबौर का 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सबसे न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस मधुबनी में दर्ज किया गया. राजधानी पटना की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वहीं, अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर में चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है और पश्चिमी विक्षोभ अब समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर के बीच देखा जा रहा है.