बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारवासियों को ठंड से मिलेगी राहत, अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क - weather department

पटना में दिन के समय में कड़ी धूप निकली थी, जिस वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. आने वाले दिनों में बिहार के मौसम में शुष्क बना रहेगा.

मौसम विभाग
मौसम विभाग

By

Published : Dec 26, 2020, 3:34 AM IST

पटना:बिहार के मौसम में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि बिहार के कुछ जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार भारती के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहा.

मौसम विभाग

बिहार के कई जिलों यानी पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में मध्यम कोहरा छाया रहा. गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस में दर्ज किया गया. बात करें राजधानी पटना में दिन के समय में कड़ी धूप निकली थी, जिस वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है.

पूरे राज्य में मौसम न्यूनतम तापमान से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. प्राप्त न्यूमेरिकल मॉडल के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों तक मौसम की स्थिति इसी प्रकार बरकरार रहेगी और बिहार वासियों को ठंड से भी थोड़ी राहत मिलने की आसार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details