पटना: बिहार में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. विगत कुछ दिनों से लगातार रात के तापमान में गिरावट आ रही थी. लेकिन अब अधिकतम तापमान में वृद्धि और न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा रही.
बिहार में बढ़ेगी ठंड, दिन के समय धुंध छाए रहने की संभावना - अधिकतम तापमान में वृद्धि
अगले 48 घंटों के पूर्वानुमान में यही स्थिति बनी रहेगी और दिन के तापमान 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की विधि और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की कमी देखी जाएगी.
'विगत 24 घंटों के दौरान आसमान साफ रहा और दिन की धूप तेज हो गई है. इसके कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि और न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा रही है. अगले 48 घंटों के पूर्वानुमान में यही स्थिति बनी रहेगी और दिन के तापमान 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की विधि और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की कमी देखी जाएगी.'-शैलेंद्र कुमार पटेल, मौसम वैज्ञानिक
हल्की धुंध छाए रहने का भी पूर्वानुमान
इसके साथ ही रात में ठंड का आगमन हो जाएगा न्यूनतम तापमान में गिरावट और पछुआ या उत्तरी पश्चिमी हवा के प्रभाव से हवा में कनकनी बनी रहेगी. वहीं सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने का भी पूर्वानुमान है.