बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 2 दिनों में बढ़ेगी ठंड, तापमान में भारी गिरावट की संभावना - Weather Update

बिहार में अगले दो दिनों बाद ठंड बढ़ जाएगी. पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने कहा है कि पश्चिम विक्षोभ की वजह से तापमान में भारी गिरावट की संभावना है.

Weather
Weather

By

Published : Nov 17, 2020, 7:14 AM IST

पटना: बिहार में मौसम अभी भी लगातार शुष्क बना है. हालांकि सोमवार को राज्य के कुछ जगहों पर बादल छाए हुए थे और ठंडी हवा भी चली. मौसम वैज्ञानिक रवीद्र कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क और आसमान साफ बना रहेगा.

''अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखी गई है. राज्य के 14 शहरों की सूची में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेंटीग्रेड फारबिसगंज में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेंटीग्रेड डेहरी में दर्ज किया गया है. दीपावली पर हुए आतिशबाजी का असर वायु की गुणवत्ता पर पड़ा. जो सुबह के समय में धुंध के रूप में देखने को मिल रहा है''-रवीद्र कुमार, मौसम वैज्ञानिक

दो दिन बाद ठिठुरन और सर्दी
पूर्व में किए गए पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर भारत में पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मैदानी इलाकों में चक्रवाती हवा का क्षेत्र विकसित हुआ था .जो आगे बढ़कर बिहार के पूर्वी भागों से आगे निकल चुका है. अगले 2 दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. जिससे ठिठुरन और सर्दी बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details