पटना: बिहार में मौसम की गतिविधि अभी भी सुस्त बनी हुई है. यही कारण है कि राज्य में लगातार गर्मी भी बढ़ रही है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विगत 24 घंटों में मौसम सुस्त बना रहा.
बिहार के दक्षिण भागों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश की संभावना - Weather update of bihar
मंगलवार से अगले 48 घंटों के दौरान बिहार के दक्षिण भागों में हल्की बारिश की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिल सकती है.
दिन में पर्याप्त धूप हो रही है जिस कारण तापमान में वृद्धी दर्ज की जा रही है. वहीं, रात में तापमान में कमी भी देखने को मिल रही है. इस वर्ष बंगाल की खाड़ी और दक्षिण चीन सागर से लगातार बन रहे हवा का कम दबाव के क्षेत्र की वजह से बिहार में मानसून वापसी में विलंब हो रहा है.
मिल सकती है गर्मी से राहत
इस वजह से राज्य में निम्न स्तर की हवा पूर्वी बनी हुई है. लिहाजा आज से ही अगले 48 घंटों के दौरान बिहार के दक्षिण भागों में हल्की बारिश की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिल सकती है.