पटना: बिहार में मौसम की गतिविधि अभी भी सुस्त बनी हुई है. जिसके कारण दिन के तापमान में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विगत 24 घंटों में मौसम सुस्त बना रहा.
बिहार में अधिकांश हिस्सों में छाए रहेंगे बादल, दक्षिणी भाग में 14 अक्टूबर से बारिश की संभावना - पटना की खबर
बिहार में 12 अक्टूबर की रात्रि से आंध्र प्रदेश और विशाखापट्टनम पर निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा. इसके प्रभाव से राज्य में बारिश की संभावना बढ़ेगी. 14 अक्टूबर से बिहार के दक्षिणी भागों में बारिश होने की संभावना है.
अधिकतम जिलों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा, लेकिन रात के तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. राज्य के नालंदा जिले में आज सबसे अधिक 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
14 अक्टूबर से बारिश की संभावना
बिहार में 12 अक्टूबर की रात्रि से आंध्र प्रदेश और विशाखापट्टनम पर निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा. इसके प्रभाव से राज्य में बारिश की संभावना बढ़ेगी. 14 अक्टूबर से बिहार के दक्षिणी भागों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, राज्य के अधिकांश जिलों में आज से बादल छाए रहेंगे.