बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2 दिनों तक बढ़ेगी गर्मी, 12 अक्टूबर के बाद मिल सकती है थोड़ी राहत - मौसम वैज्ञानिक चंदन कुमार

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 13 और 14 अक्टूबर के आसपास दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बादल छाए रहने के कारण और वर्षा के कारण तापमान में कुछ कमी आ सकती है.

p
p

By

Published : Oct 11, 2020, 2:07 AM IST

पटना:बिहार में बारिश नहीं होने के कारण लगातार तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक चंदन कुमार ने बताया कि बिहार में विगत 2 दिनों से मौसम पूरी तरह से सुस्त है. यही कारण है कि गर्मी काफी बढ़ गई है.

चंदन कुमार ने कहा कि यह स्थिति आने वाले 2 दिनों तक इसी तरह बरकरार रहेगी. हालांकि दक्षिणी बिहार के कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. बंगाल की खाड़ी पर एक नया मौसमी सिस्टम बन रहा है.

दक्षिण बिहार में बारिश की संभावना
जिसके प्रभाव से 13 और 14 अक्टूबर के आसपास दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बादल छाए रहने के कारण और वर्षा के कारण तापमान में कुछ कमी आ सकती है. लेकिन उत्तर बिहार का मौसम उस दौरान भी सुस्ती रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details