पटना: बिहार में मानसून पूरी तरीके से सुस्त पड़ गया है. इस कारण पिछले दो-तीन दिनों से बिहार में बारिश नहीं हो रही है और तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मानसून की गतिविधि सुस्त पड़ गई है.
बिहार में गर्मी से राहत नहीं, लगातार तापमान में होगी वृद्धि: मौसम विभाग
बिहार में विगत 24 घंटों में राज्य के लगभग सभी जिलों में तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक दर्ज किया गया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार पिछले दो-तीन दिनों से बिहार में बारिश नहीं हो रही है.
Weather update of Bihar
मौसम विभाग के अनुासर राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान बढ़ रहा है. विगत 24 घंटों में राज्य के लगभग सभी जिलों में तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक दर्ज किया गया है.
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि बिहार में फिलहाल मानसून की स्थिति इसी प्रकार बरकरार रहेगी. हालांकि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य में बादल छाए रहेंगे. लेकिन दिन के तापमान में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी.