बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update : 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना

बिहार में मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए यलो और बाकी शेष जिलों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है. वहीं राज्य के कई इलाकों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी है.

bihar weather update
bihar weather update

By

Published : Jun 2, 2021, 7:12 AM IST

पटना:मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों के लिए यलो और बाकी शेष जिलों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिशकी संभावना है. इस दौरान बिहार में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें :Bihar Weather Update: बिहार के इन 10 जिलों में गरज के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राज्य के इलाकों में हुई बारिश
राज्य में मौसम की स्थिति धीरे-धीरे शुष्क हो रही है. हालांकि इसके बावजूद बिहार के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. मौसम में कहने शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम बिहार में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. शेष बिहार में भी हल्की बारिश दर्ज की गई.

बक्सर में दर्ज किया गया अधिकतम तापमान
बिहार के ठाकुरगंज में 17 मिलीमीटर ,कटिहार और चनपटिया में 3 मिलीमीटर ,वैशाली ,मसरख और साहिबगंज में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें : राजधानी में बिगड़ा मौसम: एसपी ऑफिस कार्यालय के छज्जे से गिरी ईंट

क्या होता है ऑरेंज अलर्ट
चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.

ग्रीन अलर्ट: कोई खतरा नहीं
ग्रीन अलर्ट का मतलब होता है कि बारिश तो होगी लेकिन वह सामान्य स्थिति रहेगी. यानी संबंधित जगह पर कोई खतरा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details