पटना:मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों के लिए यलो और बाकी शेष जिलों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिशकी संभावना है. इस दौरान बिहार में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें :Bihar Weather Update: बिहार के इन 10 जिलों में गरज के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राज्य के इलाकों में हुई बारिश
राज्य में मौसम की स्थिति धीरे-धीरे शुष्क हो रही है. हालांकि इसके बावजूद बिहार के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. मौसम में कहने शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम बिहार में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. शेष बिहार में भी हल्की बारिश दर्ज की गई.