बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update : बिहार में 72 घंटे और लुढ़केगा पारा, 18 तक नहीं मिलेगी ठंड से निजात

बिहार में अगले तीन दिनों तक ठंड से निजात मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग की चेतावनी को मानें तो 72 घंटे में पारा 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक और लुढ़कने वाला है. इससे ठंड और बढ़ेगी. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 15, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 10:52 PM IST

पटना: मकर संक्रांति के बाद ठंड कम होने का लोग अनुमान लगा रहे थे लेकिन अभी अगले 72 घंटों तक बिहार में ठंड का टॉर्चर कम नहीं होने वाला है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि तीन दिनों में तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक और गिरेगा. इससे कड़ाके की ठंड पड़ेगी. ठंडी हवाओं और शीतलहर से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. पूर्वी दक्षिण बिहार के शहरों भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई में फॉग का अलर्ट नहीं है. इसके अलावा समूचे बिहार में फॉग का असर रहेगा.

ये भी पढ़ें- Weather today: पूरे उत्तर भारत में शीत लहर और कोहरे का कहर जारी

4 से 6 डिग्री तक लुढ़केगा पारा: 15 जनवरी को किशनगंज सबसे ठंडा शहर रहा, यहां पर पारा 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं शेखपुरा सबसे गर्म रहा, यहां का सर्वाधिक तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस था. अगले 72 घंटों के ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है. इसके बाद भी अगले 2 दिनों तक कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने के आसार हैं. अगले कुछ घंटे ठंड और प्रचंड होगी.

18 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड: आमतौर पर हर साल 14 जनवरी के बाद ठंड कम होने लगता है. लेकिन इस बार 15 से 18 जनवरी के बीच ठंड अपने निम्नतम स्तर पर होगा. मौसम विभाग के अनुसार 15 से 18 जनवरी के बीच बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश में शीत लहर की चलने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने शनिवार को अपने बुलेटिन में अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट की भविष्यवाणी की है.

Last Updated : Jan 15, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details