बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले 24 घंटे के लिए अच्छी बारिश का अलर्ट - etv news

बिहार में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है और मौसम विभाग (Bihar weather forecast) ने भी अगले 24 घंटे के लिए पूरे प्रदेश में बारिश को लेकर के अलर्ट जारी किया है. मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण और उत्तर बिहार के सभी जिले समेत लगभग 19 जिले में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया है.

weather update in bihar
weather update in bihar

By

Published : Jul 30, 2022, 7:43 PM IST

पटना: बिहार में मानसून विभाग (weather update in Bihar) ने अगले 24 घंटे के लिए मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण समेत लगभग 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी (lightening in Bihar) जारी की है. इसके साथ ही नेपाल और पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के साथ बेतिया सुपौल और खगड़िया के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात उत्पन्न होने लगे हैं. शनिवार को भी पटना के कई इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का बरसात देखने को मिला है. देर शाम तक पटना समस्तीपुर सारण दरभंगा नालंदा नवादा गया बेगूसराय जैसे जिले में आंधी और बारिश की भी प्रबल संभावना बन रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: बारिश या आफत! करीब 22 घंटे बाद खुल सका बदरीनाथ NH


24 घंटे के लिए अलर्ट: मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान प्रदेश में शेखपुरा में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल और मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि शनिवार का मानसून ट्रफ रेखा फिरोजपुर, रोहतक, मेरठ, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, बालूरघाट, बांग्लादेश के मध्य भाग एवं अगरतला होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इसके साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश एवं आसपास में देखा जा रहा है, जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर से 1.5 किलोमीटर के मध्य स्थित है.


मौसम विभाग ने बताया है कि इन मौसमी कारकों के प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भाग के अनेक स्थानों पर और दक्षिणी भाग के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की प्रबल संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट: पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, कैमूर, भोजपुर और लखीसराय के कुछ हिस्सों में हल्के और मध्यम श्रेणी के मेघगर्जन के साथ बारिश की चेतावनी जारी है. इन इलाके के लोगों से अपील है कि वो पक्के मकानों की शरण ले लें. अगले तीन घंटे के लिए ये चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details