पटना : बिहार में मौसमकी स्थिति पूरी तरीके से शुष्क है. जिसकी वजह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का आभास हो रहा है. मौसम वैज्ञानिककुणाल कौशिक ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम पूरी तरीके से शुष्क रहा.
सर्वाधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. देश में मानसून की शुरुआत केरल से होती है और आज दक्षिण पश्चिम मानसून लक्ष्यदीप, केरल, तमिलनाडु में स्थापित हो चुका है. जिसके अब आगे बढ़ने की संभावना है.