पटना : बिहार वासियों को अगले चार दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि पछुआ हवा की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
राहत की उम्मीद नहीं
दरअसल, पछुआ हवा के लगातार चलने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है. जिले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान पर नजर डालें तो , गुरुवार की सुबह नौ बजे यंहा का अधिकतम तापमान सामान्य से 9.2 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया है. वंही, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2.2 डिग्री नीचे 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा.