पटना: बिहार में मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है. हालांकि दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा.
बिहार में कुछ जिलों में बूंदाबांदी की संभावना, बढ़ेगी ठंड - कुछ जिलों में बूंदाबादी की संभावना
बिहार में मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है. मौसम में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेंटीग्रेड गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही दिन के समय में धुंध छाए रहने की भी संभावना है.
zsbv
तापमान में दर्ज की गई गिरावट
बिहार के मौसम में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेंटीग्रेड गिरावट दर्ज की गई है. वहीं आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है.
ठंड बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक बूंदाबादी के बाद रात के तापमान4 से 5 दिनों तक लगातार हल्की गिरावट होने की संभावना है. जिसे ठंड बढ़ जाएगी.