पटनाः बिहार में इन दिनों मानसून की गतिविधि थोड़ी बढ़ गई है. जिस वजह से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों में मानसून की गतिविधि सामान्य रही. राज्य के उत्तर मध्य एवं उत्तर पूर्व भाग के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान, बिहार में अगले 24 घंटे में वज्रपात के साथ मध्यम बारिश की संभावना - bihar news
बिहार के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने इसकी जानकारी दी है.
दाउदनगर में 6 सेंटीमीटर वर्षा
अमित सिन्हा ने बताया कि जिनमें प्रमुख दाउदनगर में 6 सेंटीमीटर, भभुआ, डेहरी में 5 सेंटीमीटर की वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सबसे अधिक तापमान मुजफ्फरपुर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. राज्य के अधिकांश स्थानों का तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री अधिक दर्ज की गई.
कुछ हिस्सों में वज्रपात
मानसून की अक्षीय रेखा हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों से गुजर रही है. जिनके प्रभाव से उत्तर पूर्व एवं दक्षिण पश्चिम बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बिहार के एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ बारिश की प्रबल संभावना है.