बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तराई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश, पूरे सूबे में मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान : मौसम विभाग - Bihar state

मौसम वैज्ञानिक अमित कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मानसून की गतिविधि काफी सक्रिय रही. मानसून की अक्षीय रेखा जो पहले बिहार के डेहरी व झारखंड के धनबाद के ऊपर से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही थी.

Weather
Weather

By

Published : Aug 13, 2020, 12:55 PM IST

पटनाः बिहार में मानसून अभी भी सक्रिय है और विगत 24 घंटे में बिहार के अधिकांश जगह बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिक अमित कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मानसून की गतिविधि काफी सक्रिय रही. बिहार के अधिकांश जिलों में सामान्य बारिश तथा तराई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई है.

बिहार में मानसून सक्रिय
वहीं सबसे अधिक गौनाहा में 16 सेंटीमीटर, रामनगर में 15 सेंटीमीटर, खगड़िया में 11 सेंटीमीटर, साहिबगंज में 10 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. बिहार में अब तक बारिश सामान्य से 39% अधिक दर्ज की गई है.

हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्व अनुमान
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून की अक्षीय रेखा जो पहले बिहार के डेहरी व झारखंड के धनबाद के ऊपर से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही थी. वह अब बिहार के गया एवं बंगाल के शांति निकेतन होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रही है. एक अन्य उत्तर दक्षिण ट्रप उत्तर बिहार झारखंड से होते हुए बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. इन दोनों मौसमी सिस्टम के प्रभाव से बिहार राज्य में व्यापक स्तर पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्व अनुमान है. वहीं बिहार के तराई वाले क्षेत्रों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details