पटना : बिहार के दक्षिणी हिस्से में सूरज आग बरसा रहा है. लू के थपेड़ों से 25 से ज्यादा जिले परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग (Meteorological Department Patna) ने बिहार में अलर्ट जारी किया है कि 12 जिलों में गर्म पछुआ हवाओं की वजह से तापमान 43 डिग्री के पार जा सकता है. 16-17 अप्रैल को सर्वाधिक तापमान 43.6 डिग्री बांका में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सीतामढ़ी में रिकॉर्ड किया गया. ऐसे में मौसम विभाग ने दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा.
ये भी पढ़ें-बिहार में भीषण गर्मी और 'लू' को लेकर अस्पतालों को अलर्ट, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर
24 घंटे में 40 डिग्री के पार वाले जिले
24 घंटे में ज्यादातर जिलों के पारा 40 डिग्री के पार रहा है. पटना में 42 डिग्री सेल्सियस, गया 42.3 डिग्री, भागलपुर 41.2 डिग्री, सुपौल 40.4 डिग्री, डेहरी 42.6 डिग्री, शेखपुरा 43 डिग्री सेल्सियस, जमुई 42.6 डिग्री, बक्सर 43.1 डिग्री, वैशाली 40.9 डिग्री, औरंगाबाद 42.4 डिग्री, बांका 43.6 डिग्री, नवादा 42.6 डिग्री, नालंदा 41.9 डिग्री, और जीरोदेई में 41.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.