बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम अपडेट: बिहार में दिन और रात के तापमान में गिरावट, अगले 5 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क - पटना

सूबे में मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा.

Patna
पटना

By

Published : Nov 2, 2020, 10:52 PM IST

पटना: सर्द का असर थोड़ा थोड़ा सूबे में दिखने लगा है. लेकिन सूबे में मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा. राज्य के अधिकांश जगहों पर आंशिक बादल छाए रहे.

बीते दो दिनों में अधिकांश जगह पर आसमान साफ रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली परिवर्तन देखने को मिला. हालांकि राज्य के अधिकांश शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर तीन-चार दिनों से जारी है. राज्य के 14 शहरों की सूची में सर्वाधिक अधिकतम तापमान मुजफ्फरपुर में 34.3 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान देहरी में 15.0 डिग्री दर्ज किया गया.

अगले 5 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क
न्यूमैरिक मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम में हवाओं का रुख बढ़ना शुरू हो गया है. जिसके प्रभाव से अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट होने का भी अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details