पटना: पिछले कई दिनों से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की जा रही थी, जिस वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही थी. वहीं मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती ने बताया है कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिशदर्ज हुई है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इनमें दिनारा 10 मिलीमीटर, बरौनी और तरारी 6 मिलीमीटर, बांका और मनिहारी 5 मिलीमीटर, झंझारपुर, लखीसराय और ठाकुरगंज में 4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश पर और उत्तर प्रदेश में बना हुआ था, वह अब समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर पर है.