पटना: राज्य के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. लेकिन अभी भी तापमान में गिरावट नहीं आ रही है. जिस कारण राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में गर्मी काफी बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिक सत्रोहन कुमार मंडल ने बताया कि विगत 24 घंटों में राज्य के एक-दो स्थानों पर बारिश हुई है.
बिहार में 3 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क, तापमान में होगी बढ़ोतरी - पटना का मौसम अपडेट
बिहार में आने वाले 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज से ही हवा के रुख में बदलाव यानी पश्चिमी शुष्क हवा चलने लगी है.
तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं
दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार धीमी गति से वापस होने और बंगाल की खाड़ी में लगातार उठने वाले मौसमी सिस्टम के कारण तापमान में ज्यादा गिरावट होने में बाधा बना रहा है. दबाव का क्षेत्र बांग्लादेश की ओर जाने के बाद बिहार में आज से ही हवा के रुख में बदलाव यानी पश्चिमी शुष्क हवा चलने लगी है.
तीन दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम
इसके कारण 3 दिनों तक मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा. इन दिनों अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं राजधानी पटना में 23 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.