बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना - बिहार मौसम अपडेट

बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने इसकी जानकारी दी.

patna
बिहार मौसम अपडेट

By

Published : Sep 12, 2020, 10:42 PM IST

पटना:बिहार में मानसून की गतिविधि सामान्य बनी हुई है. लेकिन फिर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों में मानसून की गतिविधि सामान्य रही.

मध्यम स्तर की वर्षा
बिहार में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. जिसमें प्रमुख तैयबपुर में 10 सेंटीमीटर, ठाकुरगंज में 9 सेंटीमीटर, सिमरी, बख्तियारपुर में 7 सेंटीमीटर और बांका में 5 सेंटीमीटर बारिश की गई. बिहार में अब तक बारिश सामान्य से 14% अधिक दर्ज की गई है.


मेघ गर्जन की संभावना
अब तक बिहार में 1019 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हो चुकी है. बिहार में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बिहार में पूर्वी हवा के चलने के साथ उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत महसूस नहीं होगी. मानसून की अक्षीय रेखा पटना और पश्चिम बंगाल के ऊपर से गुजर रही है. बिहार के अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली और मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details