बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के उत्तरी भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना- मौसम विभाग - पटना मौसम अपडेट

बिहार के उत्तरी भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार ने इसकी जानकारी दी.

patna
मौसम विभाग

By

Published : Sep 6, 2020, 9:55 PM IST

पटना:बिहार में लगातार तापमान का पारा बढ़ रहा है. बिहार वासियों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. क्योंकि इन दिनों मौसम की गतिविधि पूरी सुस्त पड़ी हुई है. मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों में मानसून की गतिविधि कमजोर रही है.

तापमान में गिरावट की संभावना
उत्तरी बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. जिनमें सबसे प्रमुख झंझारपुर में 5 सेंटीमीटर और चनपटिया में 4 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. उत्तरी बिहार में दिन के तापमान में गिरावट की संभावना है.

मेघ गर्जन की संभावना
मानसून की अक्षीय रेखा बिहार के मुजफ्फरपुर से होते हुए नागालैंड तक जा रही है. जिसके प्रभाव से उत्तरी बिहार में मानसून की गतिविधि में कुछ सक्रियता आने की संभावना है. वहीं बारिश के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details