बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में मानसून की गतिविधि हुई सुस्त, 2 दिनों तक तापमान में आएगी बढ़ोतरी - पटना का मौसम अपडेट

बिहार में मानसून की गतिविधि सुस्त हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार 2 दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी आने की संभावना है.

patna
मौसम विभाग

By

Published : Aug 30, 2020, 10:19 PM IST

पटना:राजधानी पटना समेत बिहार में गर्मी में बढ़ोतरी हो गई है. क्योंकि बिहार में मानसून की गतिविधि थोड़ी कमजोर पड़ गई है. मौसम वैज्ञानिक रोशन कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों में मॉनसून की गतिविधि थोड़ी सुस्त रही है.

तापमान में बढ़ोतरी
राज्य में अब तक सामान्य से 20% अधिक बारिश दर्ज की गई है. बारिश में कमी होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है. पूरे राज्य में अधिकांश जगहों पर अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है. राज्य में सबसे अधिक तापमान भागलपुर में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा
मानसून की अक्षीय रेखा बिहार की राजधानी पटना होते हुए नागालैंड से गुजर रही है. जिसके प्रभाव से आने वाले 24 घंटों में राज्य के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा पूर्वानुमान है. राज्य में 2 दिनों तक स्थिति यूं ही बरकरार रहेगी. 2 दिनों के बाद वर्षा में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details