पटना:बिहार में मानसून की सक्रियता कम हो गई है. इसकी वजह से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिक अमित कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों में मानसून का प्रभाव काफी कम रहा. दिन का तापमान राज्य में सामान्य के आसपास रहा.
बिहार में आने वाले 2 दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान - bihar weather update
मौसम विभाग ने बिहार में आने वाले 2 दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान किया है. वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
पूर्णिया में 7.6 मिलीमीटर बारिश
सबसे अधिक तापमान मुजफ्फरपुर में 35.7 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान में 26.1 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. बिहार के पूर्णिया में 7.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा के ऊपर जो कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था, वह अब पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.
हल्की बारिश का पूर्वानुमान
जिसके प्रभाव से बिहार राज्य में वर्षा की गतिविधि सुस्त रहेगी और तापमान बढ़ेगा. बिहार के दक्षिण और पश्चिम भागों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. 22 अगस्त से बिहार राज्य में बारिश की गतिविधि थोड़ी बढ़ सकती है.