बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के उत्तर पश्चिमी और दक्षिणी भागों में गरज वाले बादल के साथ बारिश की संभावना - बिहार में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के उत्तर पश्चिमी और दक्षिणी भागों में गरज वाले बादल के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही 2 से 3 दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है.

patna
मौसम विभाग

By

Published : Aug 19, 2020, 10:56 PM IST

पटना:बिहार में पिछले एक हफ्ते से मानसून की सक्रियता थोड़ी कम हुई है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से मानसून सिस्टम मुख्यता दक्षिणी क्षेत्र अर्थात उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश, उड़ीसा पर बना हुआ था. जिस कारण बिहार में मानसून स्थिर रहा.

राज्य में औसत बारिश दर्ज
अब तक राज्य में 895 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है. जो सामान्य से 30 फीसदी अधिक है. आने वाले 2 से 3 दिनों तक मौसम की स्थिति इसी प्रकार बरकरार रहने की संभावना है.

मध्यम बारिश की संभावना
बुधवार को प्राप्त जानकारी के आधार पर अगले 24 से 48 घंटों में बिहार के उत्तर पश्चिमी, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्वी कुछ भागों में हल्की बारिश और एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश, गरजने वाले बादल के साथ होने की संभावना है. बिहार के कई हिस्सों में बादल आते-जाते रहेंगे और उमस भरा मौसम बरकरार रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details