पटना:बिहार में मानसून की सक्रियता अभी भी कम देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिक रोशन कुमार ने बताया कि अब तक राज्य में मानसून में सामान्य से 31% अधिक बारिश दर्ज की गई है.
दक्षिण बिहार में गरज वाले बादल के साथ बारिश का पूर्वानुमान - weather update of bihar
दक्षिण बिहार में गरज वाले बादल के साथ बारिश का पूर्वानुमान किया गया है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बिहार के उत्तरी और पश्चिमी भाग में मॉनसून कमजोर रहेगा.
निम्न दबाव का क्षेत्र
अगस्त माह की बात करें, तो मानक के अनुसार 165 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी. जो इस बार 145 मिली मीटर यानी 12 फीसदी कम बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. 19 अगस्त तक इसके तीव्र होने का पूर्वानुमान है.
कुछ जगहों पर हल्की बारिश
बिहार में अगले 3 से 4 दिनों तक विशेष बारिश देखने को नहीं मिलेगी. बिहार के उत्तरी और पश्चिमी भाग में मॉनसून कमजोर रहेगा. दक्षिण बिहार के कुछ जगहों पर हल्की वर्षा और एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा गरज वाले बादल के साथ होने का पूर्वानुमान है.