पटना: बिहार में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. प्रदेश के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इसको लेकर मौसम विभाग ने भी अधिसूचना जारी कर दी है. विभाग के मुताबिक तामपान में थोड़ी कमी जरूर आएगी. लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में कुछ खास प्रभाव दिखने वाला नहीं है, लेकिन 2 दिनों के बाद बिहार में मौसम में कभी भी बदलाव आने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि तापमान में आज से थोड़ी बहुत कमी आनी शुरू हो जाएगी. इन दिनों बिहार में तापमान 40 डिग्री से ऊपर तक गया है.
उड़ीसा में जारी अलर्ट
रविंद्र कुमार ने कहा कि तापमान में अब थोड़ी कमी आनी शुरू हो जाएगी. उड़ीसा में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, डायरेक्शन नॉर्थ वेस्टर्न होने के कारण बिहार में इसका असर कुछ खास नहीं पड़ने वाला है. लेकिन बे ऑफ बंगाल में अगर कोई सिस्टम बनती है तो उसका कुछ ना कुछ असर बिहार में जरूर पड़ सकता है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आज और कल बिहार में मौसम ठीक रहने की संभावना है. लेकिन दो दिन बाद से तापमान में फिर से तब्दीलियां देखने को मिल सकती है.
मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार '20 तारीख से हो सकती है बारिश'
मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि 20 तारीख के बाद मौसम में बदलाव आ सकते हैं. बारिश होने की संभावना भी है. जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सकता है. उन्होंने कहा कि हल्की बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है.