बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Weather Department

पटना सहित कई जिलों में हो रही बारिश से लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं जलजमाव और कीचड़ के कारण लोगों को काफी समस्याएं भी हो रही हैं. इधर मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में कई जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

Weather News
Weather News

By

Published : Aug 8, 2021, 11:52 AM IST

पटनाः बिहार में मौसम (Bihar Weather) का मिजाज बदला हुआ है. राज्य के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से बारिश दर्ज की जा रही है. इस बीच पटना मौसम विभाग (Weather Department) ने राजधानी, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और सिवान के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों के दौरान वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें-LIVE VIDEO: जल प्रलय का खौफनाक मंजर, देखते ही देखते गंगा में समा गई मस्जिद

बता दें कि हाल के दिनों में हुई बारिश का तापमान पर भी असर हो रहा है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को मौसम खुशनुमा होने से जहां राहत मिली है, वहीं बारिश से धान की फसलों को काफी लाभ पहुंचा है.

अभी, बिहार में गंगा सहित कई नदियां उफान पर हैं. दानापुर दियारा के लाखों की आबादी बाढ़ जैसी हालात से जूझ रही हैं. नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण अन्य जिलों के हालात भी कुछ ऐसे ही हैं.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बिहार के शोक कोसी के बाद गंगा का रौद्र रुप, पटना से लेकर मुंगेर तक तांडव

रविवार सुबह मौसम खुशनुमा होते ही पटना में लोग लुत्फ उठाते दिखे. इधर शहर के पाटलिपुत्र कॉलोनी, मैनपुरा, नेहरू नगर, इंद्रपुरी, राजीव नगर, आशियाना नगर, पुनाइचक और राजवंशी नगर में लोग जलजमाव और किचकिच से परेशान हैं. सूबे में बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात के दौरान लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details