पटना:बिहार में इन दिनोंमौसम खुशगवार बना हुआ है, पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद ज्यादातर जिलों का पारा नीचे गिर गया है. जिससे लोगों को गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है और गुलाबी ठंड का लोग आनंद ले रहे हैं. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 21 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. आज भी ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह और रात के समय लोगों को हल्की ठंड महसूस होगी.
ये भी पढ़ेंःBihar Weather Update: बिहार में 20 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड, कई जिलों में बारिश और कोहरे का अलर्ट
मौसम शुष्क बने रहने की संभावनाः मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 से 24 अक्टूबर के बीच राज्य में आसमान मुख्यतः साफ रहेगें और मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागो में सुबह के समय धुंध छाए रहने और हिमालय के तलहट्टी क्षेत्रों में हलके से मध्यम स्तर के कुहासे छाए रहने की आशंका है. दुर्गा पूजा के दौरान मौसम सुहाना बना रहेगा. फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस बांका का दर्ज किया गया.
दूर्गा पूजा के दौरान जिलों का तापमानः 22 से 24 अक्टूबर दूर्गा पूजा के दौरान पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज में अधिकतम तापमान 28-30 और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार अधिकतम तापमान 29-30 और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
पटना का अधिकतम तापमान 29-30 के बीच रहेगाः वहीं, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में अधिकतम तापमान 28-30 और न्यूनतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और जहानाबाद में अधिकतम तापमान 29-30 और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.